प्रिया सिन्हा -रांची ब्यूरो / मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज प्रवर्तन निदेशालय से होगा सामना,200 सवालों की सूची है तैयार.CM हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी. मुख्यमंत्री हेमंत को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार को गिराने की साजिश हो रही है उसको हम सफल नहीं होने देंगे. सरकार को बेदखल करने की कोशिश विरोधी दल के द्वारा लगातार जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार वही चला सकता है जो आदिवासी मूलवासी की भावना को समझता है और झारखंड मुक्ति मोर्चा इस भावना को बखूबी समझता है. मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से हम इस साजिश को विफल कर देंगे. सत्ता में तो गरीब आदिवासी मूल निवासी दलित को मजबूत करेंगे ही साथ साथ सभी की हित की रक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आह्वान किया कि राज्य के आदिवासी मूलवासी एक छत के नीचे हम आ जाएं.