सौरभ निगम -CIN ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के नेताओं से कहा हम भारत के विभिन्न शहरों और राज्यों मेंG-20 का सम्मेलन आयोजित करेंगे, पौधारोपण कर कार्बन उत्सर्जन की कमी का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 के लिए भारत के लिये प्राथमिकता गिनाई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले साल में हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि जी-20 नए विचारों की परिकल्पना तथा सामूहिक कार्रवाई को तेज करने के लिए प्रमुख बेसिक प्रवर्तक के रूप में काम करें. प्राकृतिक संसाधनों पर स्वामित्व की भावना संघर्ष बढ़ा रही है यह पर्यावरण की बिगरती दशा का मुख्य कारक बन गया है. पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य के लिए संरक्षण की भावना ही समाधान है. विकास के फायदे सर्व भौमिक तथा समावेशी होना चाहिए. करमचंद नरेंद्र मोदी ने जोर देते हुए क्या-क्या g20 को शांति और सौहार्द के पक्ष में एक मजबूत संदेश देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने एक नारा भी दिया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य में पूर्ण रूप से समाप्त होना चाहिए पूरा विश्व.