बलिया, (विक्की विशाल) : पारंपरिक ददरी मेले में चार दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 20 नवंबर तक किया जा रहा है। इस मेले में जिले के किसान प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में किसान संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न विषयों पर किसानों को आधुनिक तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जनपद के कृषि एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों के कृषि निवेश एवं नवविकसित कृषि यन्त्रों के डीलरों एवं कम्पनियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इसमें कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों की ओर से अधिक से अधिक प्रगतिशील किसानों और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से गठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता कराई जाएगी।आयोजन के नोडल अधिकारी उपकृषि निदेशक इंद्राज को बन्या गया है। कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए लोकगीत के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।