सुपौल ब्यूरो /जिले के राघोपुर थाने की पुलिस ने अपहरण मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। राधोपुर थाना परिसर में बीरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 7 मार्च को मधेपुरा थानों क्षेत्र के मुरहो वार्ड 12 निवासी लालचंद्र कुमार के मोबाइल पर फोन आया कि निर्मली में एक मकान का विक्री है,आकर देख लीजिए। उनलोगों द्वारा उसे सिमराही बुलाया गया था। उसके बाद कुछ लोग एक डीएल नम्बर कार से सिमराही पहुंचकर उसे बुलाकर उक्त कार में बिठा लिया। उसके बाद उसे कार में बैठाकर यहां से चल दिया। जब उसे कुछ अंदेशा हुआ तो रास्ते में उसके द्वारा विरोध किया जाने लगा। जिसपर उनलोगों द्वारा जबरन उसका मुंह हाथ और पैर को बांध दिया गया तथा उन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाकर एक कमरे में रख दिया गया। इसी क्रम में उसका एटीएम कार्ड भी छीन लिया गया और उसके साथ मारपीट कर उसका सारा पैसा, फोन, आधार कार्ड, एटीएम आदि छीन लिया गया। उसके दूसरे दिन उसे होश आने के बाद वह किसी तरह वहां से भाग निकले। बाद में उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 60990 रुपये भी मोबाइल के माध्यम से निकाल लिया गया। बताया कि उक्त कांड के बावत उस समय पीड़ित द्वारा दर्ज आवेदन के आधार पर राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया था। वीरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान से कुल चार आरोपियों की पहचान की गई। जिसमें से तीन को मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक पूर्व से ही हत्या के कांड में जेल में बंद है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सौरभ कुमार, सर्वजीत सौरभ और कृष्णा कुमार के रुप में किया गया। जबकि प्रह्लाद कुमार फिलहाल जेल में बंद है। बताया कि उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।