अभिषेक की रिपोर्ट /पूर्वी सिंहभूम जिले के-मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मां बगलामुखी के वार्षिक पूजन समारोह को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर किया गया।इस अवसर पर अनुष्ठान के पहले दिन 108 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा के साथ ही मां बगलामुखी मंदिर का वार्षिक पूजन और विश्व शांति महायज्ञ वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हो गया।कलश शोभा यात्रा शास्त्री नगर होते हुए मुसाबनी एक नंबर, बस स्टैंड होते हुए कंपनी तालाब पहुँची। यहां मंत्रोउच्चारण के साथ महिलाओं ने कलश में जल का उठाव किया गया। इसके बाद फिर कलश को लेकर मुसाबनी बाजार होकर मुख्य मार्ग से माँ बगलामुखी मंदिर में पहुँच कर कलश की स्थापना की गई । बगलामुखी मंदिर के पुजारी गिरजा शंकर त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन का शुभारंभ किया गया।