सौरभ निगम की ग्राउंड विशेष रिपोर्ट / कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा गुजरातवासियों का हर सपना साकार होगा,प्रदेश में अब होगी बेहतर शिक्षा और अच्छा स्वास्थ व्यवस्था,और युवाओं के पास रोज़गार होगा।गुजरात परिवर्तन के लिए तैयार है. गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं. राहुल गांधी ने आदिवासियों की एक बड़ी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जंगलों को छीनने और उनके बच्चों को आधुनिक शिक्षा को दूर रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर बने, डॉक्टर बने,विमान उड़ना सीखें, अंग्रेजी बोले वे चाहते हैं कि लेकिन BJP चाहती है की आप जंगल में ही रहे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग वहां नहीं रुकते उसके बाद वे आपसे जंगल भी छीनने लगते हैं. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हो रहा है आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. देश के युवाओं का सपना पूरा नहीं हो रहा है. सपना को चूर चूर कर दिया जा रहा है. अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है कि आदिवासी हित की सरकार होगी आदिवासियों के हित में ही निर्णय लिए जाएंगे.