निखिल दुबे की रिपोर्ट /बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.अभ्यर्थियों का आरोप है कि 67 वी प्रीलिम्स की परीक्षा में जबरदस्त धांधली हुई है और इसको लेकर पीकेसी कार्यालय के बाहर जो अभ्यर्थी हैं वह जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.अभ्यर्थियों की मांग है कि जो पेपर लीक हुई है उसकी सीबीआई जांच कराई जाए और साथ ही साथ बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र कुमार को बर्खास्त करने की भी मांग की जा रही है और सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि जो पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी हुआ है उसमें भी छेड़छाड़ की गई है ओएमआर शीट में भी छेड़छाड़ का आरोप बीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा लगाया जा रहा है.छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती बीपीएससी कार्यालय के बाहर कर दी गई है और दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद बीपीएससी कार्यालय के बाहर मौजूद है साथ ही किसी तरह के हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए सचिवालय थाने की पुलिस मौजूद.भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गई है.