झारखण्ड ब्यूरो -अजित सिंह की रिपोर्ट /मांडर प्रखंड के सोसई आश्रम स्थित बीआरसी परिसर में झारखंड शिक्षा परियोजना राँची के तत्वावधान में खेलो झारखण्ड 2022-23 का प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मैडल व शील्ड देकर प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम मे विधायक ने उपस्थित तमाम शिक्षक एवं छात्रों को सम्बोधित किया और कुछ दिशा निर्देश देते हुए कहा की शिक्षा के साथ साथ खेल कूद मे भी महेंद्र सिंह धोनी झारखण्ड के साथ पुरे देश का नाम रोशन कर चुके हैँ, उसी तरह आप तमाम बच्चे भी उनके जैसा खेल मे कड़ी मेहनत करके आगे आये और झारखण्ड के साथ देश का भी नाम रोशन करे, मै आप के साथ सहयोग के लिए खड़ी हूँ और रहुँगी। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार द्वारा किया गया!कार्यक्रम मे बच्चो द्वारा पारम्परिक तरिके से स्वागत करते हुए मंच तक मुख्यअतिथि को लाया गया!जंहा आयोजनकर्तओ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम मे मांडर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी,बीपीओ गुलाम सरवर, रजनी दुबे, कमलेश कुमार गुप्ता, जतरु महली,सुदर्शन कुमार, सिद्धार्थ शंकर, दीपक केरकेट्टा, कुसुम कुमारी बीईओ तरसिला केरकेट्टा सहित प्रखंड के सभी शिक्षकगण एंव स्कूली बच्चे मौजूद रहें।