अजित सिंह की रिपोर्ट -दुमका / करीब पांच साल से फरार चल रही महिला नक्सली मोनिका उर्फ जीना कुमारी उर्फ टेढ़ी गिरफ्तार हो गई है । गोपीकांदर थाना कि पुलिस ने उसे रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा भी पंचायत में बलियाखेड़ा गांव से गिरफ्तार किया ।दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि वर्ष 2016और 2017 के दौरान दुमका और गोड्डा में भाकपा माओवादी संगठन के सशस्त्र दस्ता में सक्रिय रहीं इस महिला नक्सली गोपीकांदर थाना के कांड संख्या 19/2017में वांटेड थी । वह गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़ पुर गांव के शिव चरण गृही उर्फ छेरना की पुत्री है । पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि मोनिका अपनी ससुराल बलिया खेड़ा आई हुई हैएसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि अगस्त 2017में भाकपा माओवादी उग्रवादियों के हथियार बंद दस्ता के द्वारा सरकार के खिलाफ असंवैधानिक नारेबाजी कर पोस्टर चिपकाने की घटना हुईं थीं ।इस मामलें में असंवैधानिक नारेबाजी कर पोस्टर चिपकाने के साथ ही विध्वंसक कार्य को अंजाम देने के संभावना के आरोप में 14नामजद व 5-6अज्ञात के विरुद्ध गोपीकांदर थाना में 3 अगस्त 2017 प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इनमें से कई नक्सली या तो मारे गये है या सरेंडर कर जेल में बंद हैं ।