प्रियंका की रिपोर्ट /बोकारो के बालीडीह औधोगिक क्षेत्र स्थित गोल मार्केट में झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां जेएमएम के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता को झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्यता ग्रहण कराया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर लोग आज जेएमएम में शामिल हो रहे हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा इन्हें पार्टी में शामिल कर जोड़ने का काम कर रही है उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से हेमंत सरकार जनता के घर घर जाकर उनकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 5 लाख आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 4 लाख आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया जिससे यहां की जनता काफी खुश है वही रघुवर सरकार के समय लोग त्राहिमाम कर रहे थे आज सरकार की योजनाओं और क्रियाकलापों के समक्ष उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और आए दिन सरकार के विरुद्ध अनाब सनाब बयानबाजी कर रहे हैं निश्चित तौर पर सरकार की नीतियों और कार्यों से जनता खुश है और सरकार जनहित के कार्यों में लगी हुई है।