निखिल दुबे की रिपोर्ट /बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को धोरैया पहुंच विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. धोरैया पहुंचे डीएम का स्वागत प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने बुके देकर किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई का निर्देश दिया. डीएम ने आवासीय विद्यालय में रह रही बच्चियों के कमरे, रसोईघर ,शौचालय आदि का जायजा लिया. वहींं कस्तूरबा विद्यालय के बाहर बिछाए गए पेवर ब्लॉक की तर्ज पर पूरे जिले के सभी आवासीय विद्यालय में इसी तरह का पेवर ब्लॉक लगाने की बात कही .इसके अलावा खाली जमीन पर बच्चियों के खेलने हेतु कोट बनाने, विद्यालय के पीछे सोख्ता बनाने तथा पोषण वाटिका लगाने हेतु निर्देशित किया . इसके अलावा प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे स्थित मैदान के निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां वॉलीबॉल, फुटबॉल के लिए तथा ओपन जिम लगाने की बात कही. इसके लिए मैदान का समतलीकरण करने का निर्देश मनरेगा द्वारा साथ चल रहे बीडीओ अमर कुमार मिश्रा को दिया .पशु अस्पताल के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई तथा लाइट लगाने की बात कही. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण उपरांत डीएम ने संतोष व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि वहां पुरुष वार्ड का अलग से निर्माण कराया जाएगा तथा सीबीसी मशीन को चालू करने तथा एक-दो दिनों में एक्स-रे की व्यवस्था चालू करने की बात कही. कृषि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान गंदगी देख बीएओ व लेखापाल का वेतन बंद करने की बात कही. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शीतला मंदिर के पीछे तालाब का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया. अंबेडकर पार्क का निरीक्षण करते हुए अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं डीएम ने सीडीपीओ व एमओ कार्यालय , मनरेगा, अभिलेखागार, कौशल विकास केंद्र का जायजा लिया . इसके अलावा प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम ने प्रखंड व अंचल स्तरीय पंजियों का अवलोकन किया . उन्होंने विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षिका, आवास सहायक, प्रखंड समन्वयक तथा पंचायती राज के कर्मियों के साथ बैठक कर विकास की गति को तेज करने हेतु निर्देशित किया।