निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार के पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. चर्चित आइपीएस अधिकारी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी हो गयी है. पटना स्थित उनके आवास से ही किसी ने पिस्टल को गायब कर दिया. वहीं इस मामले में आवास पर काम करने वाले एक होमगार्ड के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आइपीएस विकास वैभव बिहार के चर्चित पुलिस पदाधिकारियों में एक हैं. कभी अपनी पुलिसिंग तो कभी बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विकास वैभव फिलहाल अपने सरकारी पिस्टल को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके आवास से ही किसी अज्ञात ने उनका सरकारी पिस्टल गायब कर दिया. जब आइपीएस विकास वैभव ने गुरुवार को अपना पिस्टल निकालना चाहा तो वो उस जगह से गायब मिला, जहां उन्होंने रखा था. बता दें कि विकास वैभव को पुलिस मुख्यालस की तरफ से 9 MM का ग्लॉक पिस्टल आवंटित किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. IG विकास वैभव ने जब छानबीन की तो पिस्टल कहीं नहीं मिला. जानकारी के अनुसार, गर्दनीबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. वहीं शक के आधार पर एक चौकीदार के बेटे को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, आइजी विकास वैभव के आवास पर एक चौकीदार की ड्यूटी रहती थी. उसकी तबीयत खराब होने की वजह से उसका बेटा आकर साफ-सफाई का काम कर रहा था. विकास वैभव को जब उस लड़के पर ही शक हुआ तो उससे पूछताछ की. इस दौरान उसकी भूमिका संदिग्ध लगी तो हिरासत में लिया गया.