उमर फारूक -कंट्री इनसाइड न्यूज़ (कोलकाता) : पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को हैरान कर देने वाली राजनीतिक घटना घटी जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ चाय पर चर्चा की. इसका आमंत्रण खुद ममता बनर्जी ने दिया था. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी अपने साथ विधायक अग्निमित्रा पॉल और मनोज टिग्गा को लेकर गए थे. वे विधानसभा स्थित सीएम के कमरे में गए और इसे सौजन्य भेंट बताया. शुभेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी के पुराने सहयोगी रहे हैं जो 2021 के चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच विधानसभा में पहली बार बैठक हुई. बंगाल की राजनीति के लिए यह नजारा आश्चर्यजनक रहा. इस बैठक के बाद शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह एक सामान्य मुलाकात थी और सहज चर्चा हुई. दरअसल दो दिन पहले ही बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जब कार्यभार संभाला था तब शपथ के दौरान हंगामा हुआ था और इसको लेकर नाराजगी थी. इस मामले में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था.