कौशलेन्द्र पाराशर -नई दिल्ली / केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई वित्त मंत्रियों की बैठक में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी की बड़ी मांग, बिहार को 20 हजार करोड़ का राशि दे केंद्र सरकार. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार विशेष राज्य की मांग पर कायम है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा अगर नहीं दे सकते तो विशेष सहायता दे केंद्र सरकार.केंद्र की राशि राशि पीएमजीएसवाई रोड के रखरखाव के लिए मिले. सुदूर पंचायतों गांव हाट बाजार को प्रखंड अनुमंडल जिला से जोड़ने के लिए अतिरिक्त राशि दे. समग्र शिक्षा के तहत शिक्षकों के वेतन मद में कटौती की गई राशि राज्यों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए. राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना दरभंगा में की जाए. प्रधानमंत्री योजना के तहत 50 50% के अनुपात से छात्रवृत्ति प्रदान की जाए. कोसी मेची नदी जोड़ योजना का कीया जाए. राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हो. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए नाबार्ड रिफंड के तहत विद्युत वितरण कंपनियों को जोड़ दिया जाए. इससे सरचार्ज को केंद्रीय विभाग जयपुर में शामिल किया जाना चाहिए ताकि इससे सभी राज्य लाभान्वित हो. वित्त मंत्रियों की बैठक में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में गरीबी और पिछड़ेपन को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2012 में 12हजार करोड की विशेष योजना को स्वीकृत की गई थी. विशेष योजना में बिहार सरकार ने 95 फ़ीसदी राशि खर्च कर चुकी है.बिहार वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ बैठक में शामिल रहे.