प्रियंका भारद्वाज -पटना / बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने बिहार के गौरव मैथिली ठाकुर, रंजना झा, ऋषिकेश सुलभ और कुमुद दीवान को “संगीत नाटक पुरस्कार” मिलने पर दी बधाई. बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी है. संगीत नाटक नृत्य के क्षेत्र में पिछले 3 साल के लिए घोषित संगीत नाटक अकादमी अवार्ड में बिहार प्रदेश के 13 कलाकारों का चयन हुआ है. इसमें चर्चित नाटककार ऋषिकेश सुलभ, ठुमरी गायिका कुमुद झा दीवान लोक गायिका रंजना झा और लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी शामिल हैं. संगीत नाटक अकादमी अवार्ड दिल्ली के द्वारा बिहार के तिलक कलाकारों का “संगीत नाटक पुरस्कार” की घोषणा की गई है. भरतनाट्यम की कलाकार सुदीपा घोष, लोकनृत्य सुप्रसिद्ध नाम जितेंद्र चौरसिया,लोक गायिका रुबीना खातून, 90 वर्षीय अभिनेता गणेश प्रसाद सिन्हा, 75 वर्षीय अभिनेता सुमन कुमार, लोकगीतों के जाने-माने नाम भरत सिंह भारती तथा ध्रुपद गायक रघुवीर मलिक का चयन अमृत अवार्ड के लिए भी किया गया है. पुरस्कार मिलने पर लोकनृत्य जीतेन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा कि मेरे भीतर नई ऊर्जा का संचार हुआ है. सम्मान मिलने पर सुलभ ने कहा कि सम्मान से बेहतर करने की इच्छा बलवती होती है. मैथिली ठाकुर ने कहा कि संगीत के वातावरण में ही पली-बढ़ी, पुरस्कार मिलने पर धन्यवाद दिया.