प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से दूल्हा परसा बाजार के लिए हुआ रवाना।हेलीकॉप्टर पर दूल्हा दुल्हन की जोड़ी देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़।पटना के फुलवारी शरीफ से शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर परसा बाजार के लिए रवाना हो गया। इस भव्य शादी को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।बताते चलें कि शुक्रवार को डॉ प्रभात कुमार अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए शादी में दूल्हा बनकर दुल्हन के घर हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर के लिए शादी समारोह पर स्पेशल आयोजन के लिए 20 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ा था। शुक्रवार को परसा बाजार से हेलीकॉप्टर उड़कर फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी पहुंची। वहां दूल्हे के निवास में डॉक्टर प्रभात कुमार अपनी दुल्हन के लिए मित्र मंडल कॉलोनी पहुंचे। शुक्रवार की रात भर शादी समारोह संपन्न होने के बाद शनिवार को डॉ प्रभात कुमार अपनी दुल्हन निधि कुमारी को हेलीकॉप्टर से लेकर परसा बाजार के लिए उड़ान भरे। इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे।आसपास के लोगों ने बताया कि पटना में यह एक शायद अपने आप में पहला और अनोखा शादी है जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने सात फेरे रचाने हेलीकॉप्टर से परसा बाजार से फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी पहुंचा है।प्रभात कुमार के भाई राजू राज ने बताया कि हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। तब जाकर 24 घंटे के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का आदेश उन्हें मिला। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि पैसा बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता उनके पिता का यह शौक था कि डॉ प्रभात कुमार अपनी शादी में दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से जाएं और अपने पिता के अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए डॉ प्रभात कुमार ने हेलीकॉप्टर बुक कर शादी रचाई और अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से वापस शादी कर ले आएं।