कंट्री इनसाइड न्यूज़, मनोज दुबे : रेलवे फिरोजपुर मंडल के लुधियाना स्टेशन पर इस समय हौजरी व्यापारियों का माल कई दिनों से प्लेटफार्म पर डम्प हो रहा है। माल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि प्लेटफार्म तक पार्सल विभाग को कब्जा करना पड़ गया। पूरे प्लेटफार्म पर नग ही नग नजर आ रहे है। वहीं जो यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए मात्र 2 फीट की जगह मिल रही है। इस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। प्लेटफार्म के बिल्कुल किनारे खड़े होकर यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। स्टेशन का कोई अधिकारी यात्रियों की इस समस्या को समझना नहीं चाह रहा। यात्री नग के ऊपर ही बैठ कर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे है।
दफ्तरों में बैठ अधिकारी माल गोदाम की ओर नजर तक नहीं कर रहे। हमेशा पार्सल विभाग ट्रेनों में चढ़ाने वाले बुक हुए माल को प्लेटफार्म पर बिखेर कर ही रखते हैं। लुधियाना स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही अमृतसर और जालंधर से ट्रेन भर कर आ रही है जिस कारण लुधियाना का व्यापारी परेशान है। हौजरी का सीजन शुरू होते ही व्यापारियों द्वारा माल दूसरे प्रदेशों में भेजने के लिए आपाधापी रेलवे माल गोदाम में चलती है। प्लेटफार्म पर बिखरा पड़ा पार्सल विभाग का माल