कंट्री इनसाइड न्यूज़, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रशासन ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की 90 करोड़ रुपये से अधिक की कई संपत्तियों को शनिवार को सील कर दिया। इस बात की अधिकारियों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश तथा राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की सिफारिश पर इन संपत्तियों को सील किया गया। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ पूरे जम्मू-कश्मीर में एसआईए को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है। अनंतनाग में आज, एसआईए की सिफारिश के आधार पर अनंतनाग के जिलाधिकारी द्वारा अधिसूचित किए जाने के बाद, 11 स्थानों पर 90 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के उपयोग और प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक अलगाववादी गतिविधियों के लिए धन की उपलब्धता को रोकने और भारत की संप्रभुता के लिए शत्रुतापूर्ण आतंकवादी नेटवर्क और देश विरोधी तत्वों के पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रासंगिक राजस्व अभिलेखों में इस आशय की लाल प्रविष्टि की गई है। सील की गई संपत्तियों में आवासीय परिसर, वाणिज्यिक परिसर, बाग और जमीन शामिल हैं। ये अधिसूचित होने वाली जेईआई संपत्तियों का दूसरा सेट हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कानून और समाज के शासन को सुनिश्चित करने के अलावा जम्मू-कश्मीर में काफी हद तक आतंकवाद के वित्तपोषण के खतरे को जड़ से खत्म कर देगी। अधिकारियों ने कहा कि एसआईए ने जम्मू-कश्मीर में जेईआई की 188 संपत्तियों की पहचान की है, जिन्हें आगे की कार्रवाई के दौरान अधिसूचित किया जाएगा।