आर्यन सिंह की रिपोर्ट जमशेदपुर ब्यूरो /घाटसीला मे 10 वां फ़िल्म महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया, जिसमे मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।पिछले 30 सालो से सामाजिक क्षेत्र मे लगतार काम कर रही मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, हमेशा सामाजिक क्षेत्र में बढ़- चढ़कर काम करती है, डायन प्रथा, बाल विवाह, घरेलु हिंसा आदि जैसे मामले को लेकर लोगो के बिच हमेशा जागरूकता चलाती रहती हैं, इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच समय-समय पर हर संभव मदद भी करती है…उनकी अच्छे कामो को देखते हुए घाटसीला मे 10 वां फ़िल्म महोत्सव 2022 के आयोजन के दौरान उन्हें भव्य सम्मानित किया गया।सम्मानित के दौरान रीता पात्रों ने कहा कि फिल्म महोत्सव आयोजन कर्त्ता रवि प्रकास जी और सभी कलाकारों और फ़िल्म डायरेक्टरों को मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूँ जो इस तरह के आयोजन किया गया हैं।