अजीत सिंह की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा बोकारो के खेल से जुड़ी निर्माणधीन आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चंदनकियारी के आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र और डे बोर्डिंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र को लेकर आवासन स्थल, भोजन व्यवस्था, खेल उपकरण एवं मैदान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। चंदनकियारी में निर्माणाधीन एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक एवं फुटबॉल मैदान में तकनीकी खामियों को देखकर उन्होंने फटकार भी लगाई और सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तीरंदाज खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से भी मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया की जल्द ही खिलाड़ियों को किट और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे। श्री मति सरोजनी लकड़ा ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर विभाग गंभीर है। राज्य में खेल से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम किया जा रहा है।