कौशलेन्द्र पाराशर -CIN ब्यूरो / बिहार के दरभंगा में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, हिंदुस्तान में रहने वाले सब हिंदू – हम छोटे स्तर पर समाज को संगठित करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि हमारे विविधता के बबलू सभी को जोड़ने वाला सूत्र हिंदुत्व है. हमें ऐसा मजबूत भारत खड़ा करना है जिसकी और कोई बुरी नजर नहीं डालें. डॉ मोहन भागवत ने कहा पश्चिम के मूल्यों की तुलना हमारे मूल्य अलग हैं. डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा कि भारत को भी इसी तरह अपने को तैयार करना पड़ेगा. डॉक्टर मोहन भागवत आरएसएस के नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अरशद प्रमुख ने कहा कि वर्षों तक उस समाज के लोगों ने जागरूक होकर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के साथ काम किया और उसका परिणाम आया कि दुनिया के सबसे उन्नत देश है.RSS प्रमुख ने कहा कि कई देश जागरूक समाज के कारण ही आज सुपर पावर बने हैं. अरशद प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संघ के सदस्यों से कहा कि सभी को एक कर चलने का प्रयास करना होगा.