सौरभ निगम की रिपोर्ट +गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में बोले PM मोदी – कांग्रेस पार्टी को छोड़ने होगी बांटो और राज करो की नीति. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख गुरु तेग बहादुर कौन के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने न्याय और अत्याचार के आगे झुकने से इंकार कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी शिक्षा देशवासियों को प्रेरित करती है. भावनगर में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना चाहते हो कि गुजरात की जनता का विश्वास हासिल करने के लिए बांटो और राज करो की नीति कांग्रेस को त्यागना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात की जनता ऐसे की मदद को तैयार नहीं जो भारत को तोड़ने की चाह रखने वाले तत्वों का समर्थन करते हैं. प्रेमचंद बदन कमलेश पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात के पृथक राज्य बनने से पहले कांग्रेस ने गुजराती और मराठी लोगों को एक दूसरे से लड़ाया. कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न जाति और समुदाय के लोग दूसरे खिलाफ भड़काया. इससे हमारे गुजरात का बड़ा नुकसान हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भूपेंद्र को ही जिताना है.