अंबिकेश तिवारी की ग्राउंड रिपोर्ट /उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद बोले राहुल गांधी – मोदी सरकार तपस्वी और साधुओं कर रहा है अपमान. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का साष्टांग दंडवत करते हुए प्रणाम किया. महाकाल के दर्शन के बाद माथे पर चंदन का त्रिपुंड लाल टीका और हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि किसान,मजदूर, गरीब,युवा और छोटे दुकानदारों को तपस्वी करार देते हुए कहा कि केंद्र गरीबों का तपसवियों का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, युवाओं को तपस्या के सामने उनकी यात्रा की तपस्या कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान किसानों से पूछते हैं कि उन्होंने उनकी तपस्या का फल क्यों नहीं मिलता है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार पर बेहद नाराज दिखे.