प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज एवं वनस्पति विभाग पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीस दिवसीय ‘’ मशरूम कल्टीमेशन एवं स्पॉन प्रोडक्शन ‘’ विषय पर आयोजित कार्यशाला सम्पन्न हुआ । सम्मापन कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रो. गणेश महतो, प्रति कुलपति के द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने की । प्रो. रिमझिम शील ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह विभाग द्वारा तीसरा आयोजित कार्यशाला था । जिसमें दक्षिण बिहार केन्द्रिय विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय एवं कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आटर्स एवं साईंस के प्रतिभागियों ने भाग लिया । डॉ. तनुजा ने कार्यशाला के विभिन्न तकनीको पर विस्तृत चर्चा की । मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बताया कि मशरूम की खेती कम लागत में अधिक फायदे की है । साथ ही यह बताया कि मशरूम सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है । विशिष्ट अतिथि प्रोक्टर प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि मशरूम डायबिटिज एवं कैंसर जैसे असाध्य बीमारियों के लिए फायदेमंद है । प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस तरह कार्यशाला भविष्य में भी आयोजित होगा। साथ ही बिहार सरकार के मदद से बड़े स्तर पर मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जायगा। कई शिक्षकों के महाविद्यालय में उत्पादित वर्मीकम्पोस्ट, मशरूम एवं स्पॉन खरीदें । कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रिमझीम शील, कोओडिनेटर डॉ. तुनजा एवं आयोजक डॉ. विनय भूषण कुमार थे । इस कार्यशाला में कुल बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया । उनमें राजीव रंजन, आयूषी पाठक, तरर्न्नम, कंचन, नवजीत, तमन्ना, रितेश, आरती, मिक्की, ज्योति, श्रेया प्रमुख थे । प्रो. श्यामल किशोर, प्रो. अबू बकर रिज़वी, प्रो. अंजली, प्रो. रघुवंश मणि, प्रो. रूपम, प्रो. प्रशांत, प्रो. मुकुन्द, प्रो. शशि भूषण चौधरी सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया । प्रो. विनय ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना