प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /विधायक दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा टीवी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक ने 50 टीवी रोगि बीबीयों को पोषण आहार किट दिया गया वही विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने टीवी रोगियों को कहा कि आपको टीवी से घबराने की कोई बात नहीं है झारखंड सरकार मुफ्त में टीवी रोगियों का इलाज करवा रही है समय-समय पर दवाई का सेवन करें और प्रत्येक माह के चार तारीख को पोषण आहार किट दिया जाएगा।वहीं टीवी के रोगियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग के साथ में पहले से बहुत ज्यादा सुधार है समय-समय पर दवाइयां और पोषण आहार कीट मिल जा रही है जिससे कि स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।मौके पर अंचलाधिकारी रंजन यादव, डॉ सीमा होरो, डॉ अभिषेक सानू,डॉ अनुज कुमार, प्रदीप चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष मों फिरोज अख्तर, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, मो जहीर, मुन्ना राजा, प्रवीण मिश्रा, उमेश झा, रंजना झा, मों शाहजहां, जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दीकी सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं अनेकों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।