लुधियाना, निखिल दुबे : लूट की योजना बनाने के आरोप में पुलिस ने लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मोती नगर थाना में तैनात एएसआई साहिब कुमार ने दावा किया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छह संदिग्ध ट्रांसपोर्ट नगर के एक खाली प्लॉट में लूट की योजना बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपी पकडे गए।
मामले की जानकारी देते हुए ए.सी.पी. इंडस्ट्रीस एरिया ए मुराद जसवीर गिल ने बताया थाना मोती नगर को सुचना मिली जिसके बाद एस.एच.ओ. जगदीप सिंह और पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से दो धारदार हथियार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान रविंदर सिंह बेदी, प्रदीप सिंह, प्रेम सिंह, अरुण कुमार, जतिंदर चौहान और मुकेश कुमार के रूप में हुई है। उनके खिलाफ मोती नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 399 और 402 के तहत मामला दर्ज किया गया है।