प्रिया की रिपोर्ट -साहिबगंज: कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष बने बरकत खान,हटाए गए अनिल ओझा।झारखंड में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष की अधिसूचना जारी होते ही कड़कड़ाती ठंड के मौसम में सियासी पारा गर्म हो गया।झारखण्ड के 24 जिला में एक भी जिला में अल्पसंख्यक समुदाय से जिलाध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर रांची सहित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।वही कई जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया। कांग्रेस आलाकमान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 4 जिला अध्यक्ष में फेरबदल करते हुए।साहिबगंज में नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल ओझा को हटा कर पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को सहिबगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।वही बरकत खान को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर साहिबगंज काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज स्टेशन चौक पर राज्य केग्रामीण विकास मंत्री का पुतला दहन किया।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि काँग्रेस के सभी विंग में मुस्लिम समुदाय से ही जिला अध्यक्ष बने हुए हैं आखिर क्या कारण था कि अनिल ओझा को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन के बाद हटा कर बरकत खान को जिला अध्यक्ष बना दिया।उन्होंने कहा कि अगर जल्द कांग्रेस आलाकमान इस पर निर्णय नही लेते है तो हमलोग काँग्रेस कार्यालय में अनिश्चितकालीन के लिए तालाबंदी कर देंगे।