शैलेश तिवारी -सीनियर एडिटर /पटना।राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला में 5 दिवसीय 18 वां रंगकर्मी प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव का आगाज प्रवीण सांस्कृतिक मंच की ओर से हो गया। नाट्य उत्सव के पहले दिन लेखक हरिशंकर परसाई लिखित व जहांगीर खान निर्देशित नुक्कड़ नाटक भोलाराम का जीव की प्रस्तुति दी गयी। यह प्रस्तुति आशा रेपट्री के कलाकारों ने दी। नाटक सरकारी व्यवस्था पर गहरी चोट करता है। इस नुक्कड़ नाटक में यह दिखाया गया कि कैसे एक आम आदमी अपने अधिकारों के लिए उन सारे सरकारी तंत्रों से लड़ते-लड़ते अंत में उसी व्यवस्था के नीचे दबकर मर जाता है। नाटक की शुरुआत चित्रगुप्त के फाइल में एक जीव यानी मनुष्य की आत्मा के मिसिंग (गायब) होने से शुरू होता है जिसका नाम भोलाराम है। भोलाराम 5 साल से पृथ्वी लोक पर पेंशन के लिए अनशन पर बैठा रहता है। अनशन पर बैठे बैठे ही उसकी मृत्यु हो जाती है, यमराज अपने यमदूत को आत्मा लाने के लिए पृथ्वी लोक पर भेजते हैं, तब पता चलता है कि भोलाराम की आत्मा पेंशन के फाइलों में अटक गयी है और उसका वही मन लग गया है। ये नुक्कड़ नाटक वर्तमान सामाजिक परिदृश्य का सटीक चित्रण है। इस नुक्कड़ नाटक के पात्रों में अमन कुमार, प्रिंस प्रणव, आकाश केशरी, विक्की कुमार, विक्की ज्वेल, अभिषेक कुशवाहा, हाफिज अली, शिवांगी सिंह, तन्नू सिंह, गोविंदा कुमार,विकास कुमार,अमर कुमार, राखी कुमारी थे। इससे पूर्व प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत एक रंग-जुलूस निकालकर की गयी। यह रंग-जुलूस रंगकर्मी प्रवीण की याद में निकाली जो प्रेमचंद रंगशाला से होते हुए नंदनगर कॉलनी में प्रवीण की प्रतिमा स्थल तक पहुंची। इस रंग – जुलूस में कई वरिष्ठ रंगकर्मी शामिल हुए। जिसमें देश के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ रंगकर्मी संजय उपाध्याय, सुरेश कुमार हज्जू, निलेश्वर मिश्रा, पुंज प्रकाश, जहांगीर खान, रविकांत सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी समेत कई रंगकर्मियों ने प्रवीण की प्रतिमा पर माल्यार्णण किया। कार्यक्रम के आयोजक व वरिष्ठ रंगकर्मी विज्येंद्र टांक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग- जुलूस निकालकर हम प्रवीण को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनकी रंगकर्म के प्रति समर्पण व त्याग को ध्यान में रखते हुए 5 दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हम तमाम लोगों से अपील करते हैं कि वह इस आयोजन में आकर हमारा हौसला बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि रविवार को हज्जू म्यूजिकल थियेटर की ओर से चर्चित रंगकर्मी सुरेश कुमार हज्जू के निर्देशन में अंधेर नगरी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति संध्या 4ः30 से की जाएगी।