प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /मानवाधिकार के प्रति सजग एवं जागरूक नागरिक किसी भी समाज को शसक्त बनाते है । यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए चाणक्या लॉ युनिवरसिटी के प्रो. अजय कुमार ने कहीं। “Evolution And Generations of Human Rights.” विषय पर बोलते हुए प्रो. अजय ने कहा कि मानव विकास के साथ मानव अधिकार के क्षेत्र में अनेक चुनौतियाँ आ रही हैं । ये चुनौतियाँ हमें गंभीरता पूर्वक विचार करने को प्रेरित करती हैं । विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने की और मानवाधिकार दिवस की महत्ता को रेखांकित किया । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की डीन, विज्ञान संकाय प्रो. रिमझील शील ने भी मानवाधिकार दिवस पर अपने विचार प्रकट किए । प्रो. श्यामल किशोर ने मानवाधिकार के दर्शन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की कॉडिनेटर डॉ. श्वेता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अबू बकर रिज़वी ने किया । इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके विजेताओं में प्रथम पुरसकार श्रीसुरि उन्नति द्वितीय पुरस्कार सुभम एवं तृतीय पुरस्कार रिसु ने प्राप्त किया । सभा में उपस्थित शिक्षकों में डॉ. विजय सिंह, प्रो. रूपम, डॉ. रघुवंश मणि, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. दिपिका, डॉ. धर्मराज राम, डॉ. शुचि स्नेहा एवं अन्य छात्र-छात्राएँ थे ।उपरोक्त जानकारी प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना नें दी.