कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से रिपोर्ट / राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- पुराने नेताओं को सम्मान कीजिए, हिमाचल और दिल्ली की चर्चा क्यों नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अनिल साहनी के पिता को भी मैंने राज्यसभा भेजा. उन पर चार्ज था इसलिए उनको रिपीट नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हो क्या एकदम आज मामूली अंतर से जितने लोग इतना इतरा रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता है. केवल कुढ़नी और गुजरात की चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री निर्देश दिया कि हम लोगों को हर बूथ की जानकारी लेनी होगी. जो लोग वहां लगाए गए थे उनकी जानकारी लीजिए. लोकल यूनिट से डिटेल मंगवाई है. जिन्होंने में वोट नहीं दिया उनसे बात कीजिएगा कहां कमी रह गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन जी का ही मन था कि कुढ़नी का सीट लिया जाए. हम लोग बहुत कम वोट से हारे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललन सिंह को गुलदस्ता देकर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने में जल्द से जल्द छूटेगा. जनता दल यूनाइटेड पिछले 17 वर्षों से बिहार में सरकार चला रहा है.