प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टी पी एस कॉलेज पटना में पाटलिपुत्र विश्वविधालय द्वारा अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा कॉलेज के संस्थापक ठाकुर प्रसाद सिंह की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ किया गया। स्पोर्ट्स इंचार्ज, डॉ प्रशांत कुमार के द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी टीमों का परिचय करवाया । प्राचार्य द्वारा खेल कूद के महत्व एवं कॉलेज में इससे संबंधित उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी एवं भविष्य में भी ऐसे अन्य खेलों के आयोजन करने की बात कही । टी पी एस काॅलेज, पटना, ए एन काॅलेज, पटना, जे डी वीमेन्स काॅलेज, पटना, काॅलेज आफ काॅमरस पटना, जे एन एल काॅलेज, खगोल, बी डी काॅलेज, पटना के बालक एवं बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। बालकों के वर्ग में ए एन कॉलेज, पटना को प्रथम एवं जे एन एल कॉलेज, खगौल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं बालिकाओं के वर्ग में ए एन कॉलेज को प्रथम एवं कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप, मेडल एवं सार्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अबू बकर रिजवी, ऊर्दू विभाग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रो श्यामल किशोर, प्रो रूपम, प्रो विजय सिन्हा, प्रो अंजली प्रसाद, प्रो रघुवंश मणि, प्रो. धर्मराज राम, डॉ शशिप्रभा दुबे, डॉ दीपिका शर्मा, डॉ नूपुर, डॉ मुकुंद,डॉ विनय भूषण, डॉ नूतन, डॉ निशिकांत,श्री मृत्युंजय कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।