कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -नालंदा /पूरे देश का वन ऑफ द बेस्ट डेंटल हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री नीतीश ने किया उद्घाटन, बोलें CM “तेजस्वी” को बहुत आगे जाना हैं.डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि अब नालंदा के रहुई के भागनबिगहा में कितना बड़ा काम कराया गया . CM नें कहा कोई भी आदमी दंत चिकित्सा के लिए आएगा तो कोई असुविधा नहीं होगी.CM नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को इलाज कराने के साथ-साथ दंत चिकित्सा की पढ़ाई में सारी सुविधा होगी. इसके अलावा भी एक अस्पताल बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको अगर मन करेगा तो दांत दिखाने के लिए अब यही आएंगे.CM नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे DCM तेजस्वी जी हैं. हम इनको बिल्कुल आगे बढ़ा रहे हैं. जितना करना था कर दिए, इनको और आगे करना है. आप लोग एक एक बात समझ ही रहे हैं. हम लोग कोशिश कर रहे हैं काम करने का. हम को सेवा करना था,कर लिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हमारी बात मान लीजिए . CM नें कहा हमने बापू की बात को मानकर शराब बंदी लागू किया. समाज में आपस में झगड़ा नहीं करना है. पहले हिंदू मुस्लिम का कितना झंझट होता था. लेकिन आप लोग हमारी बात माने गए तो सब ठीक हुआ . CM नें कहा आगे भी कोई ना कोई झंझट कराना चाहेगा, बाएं-दाएं करना चाहेगा. लेकिन आप लोग अलर्ट रहिएगा. कहीं कोई झंझट मत करिएगा. प्रेम और भाईचारा रहेगा तो आगे बढ़ेगा बिहार।