पिंटू की रिपोर्ट /दुल्हिनबाजार के सोलापुर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज -2 का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार ऊर्फ मास्टर साहब एवं स्थानीय विधायक संदीप सौरभ ने संयुक्त रुप से किया । स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत के 15 वी वित्तीय से सुखा एवं तरल कचरा उठाव के लिए डस्टबीन वितरण पूर्व मंत्री के कर कमलों से किया गया । बाद में समारोह को संबोधित करते हुऐ पूर्व मंत्री ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाकर सुन्दर गांव का निर्माण की जायेगी । सात निश्चय योजना में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया स्वच्छता अभियान को प्रथम वरीयता से लागु पूरे प्रदेश में कराया । लोहिया स्वच्छता अभियान से ग्रामीण युवकों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है । समारोह की अध्यक्षता मुखिया – संदीप कुमार ने किया । मौके पर प्रखण्ड प्रमुख पति- मनोज यादव, पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि ने भाग लिया ।उधर गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय भरतपुरा के 110वी स्थापना समारोह मनाया गया । स्थापना समारोह को पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार ऊर्फ मास्टर साहब ने किया । मौके पर स्थानीय विधायक संदीप सौरभ , पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ पंकज दीक्षित समेत पुस्तकालय के कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया.