कौशलेन्द्र पाराशर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट -पटना / जल्द बनेंगे तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश ने नालंदा में साफ कर दिया इशारा. सूत्रों का कहना है कि जनता दल यूनाइटेड के सर्वे सर्वे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्णय ले लिया है कि अब आगे बिहार को तेजस्वी ज्यादा ही चलाएंगे. हमारे काम को आगे बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागन बीघा में तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. जिसने प्रकार का अटकले थी CM नीतीश कुमार ने खुद उस पर अपने गृह जिला नालंदा में विराम लगा दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि अब हमारे काम को तेजस्वी यादव ही आगे बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कभी समाज जोड़ने की बात नहीं सोची. आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड- राष्ट्रीय जनता दल का विलय भी तय हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब वर्ष 1985 में पहली बार विधायक बनकर गांव का घूम रहा था उस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कहा था हम लोग जीवन भर आपको वोट करते रहेंगे आप आगे बढिय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब अपना उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव घोषित किया तो लोगों से बार-बार अपील कर सहमति भी ली. उस समय तेजस्वी यादव काफी भावुक आये. तेजस्वी यादव का आँख भी नम हो गया था. कार्यक्रम मौजूद लोगों ने भी ताली बजाकर मुख्यमंत्री नीतीश के निर्णय का स्वागत किया. सूत्रों का मानना है कि इस विधानसभा सत्र के बाद कभी भी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद का शपथ ले सकते हैं. नालंदा में कल की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वही नालंदा में मुख्यमंत्री की बातों पर बिहार के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री नितीश के सलाहकार विजय चौधरी ने भी हामी भरी.