कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -पटना / राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना के तत्वाधान में इंदर सिंह उच्च विद्यालय शेरपुर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल पटना के तत्वधान में यूनानी चिकित्सा पद्धति के द्वारा हेल्थ कैंप में सैकड़ो रोगियों का इलाज किया गया. उनको मुफ्त दवा करो वितरण किया गया. साथ में राजकीय पीजी कॉलेज पटना में स्वास्थ संबंधी सुविधा को जन-जन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. हेल्थ कैंप को सफल बनाने के लिए डॉक्टर मोहम्मद फखरुल हक, डॉ मोहम्मद तनवीर आलम, डॉक्टर मशकुर आलम, मोहम्मद नईम अहमद, डॉक्टर शाद यूसुफ, डॉक्टर शमीम उल्लाह, डॉक्टर मरियम जमील,डॉ.रजिया, डॉ.अफीफा काजमी, डॉक्टर जुगनू परवीन, कंपाउंडर- असहर आलम, श्री बाल किशोर कुमार -मसाजर, श्री राम दुलार चौधरी श्री सोनू कुमार अटेंडेंट सहित कॉलेज के कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम को डॉक्टर मोहम्मद तनवीर आलम के द्वारा समन्वय बनाकर हेल्थ कैंप का सफल आयोजन कराया गया. ग्रामीणों में बहुत खुशी देखा जा रहा था.