कौशलेन्द्र पाराशर -पटना ब्यूरो /CM नीतीश का बड़ा एलान JDU -RJD का विलय नहीं होगा, सोशल मीडिया का सहारा ले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल मिशन विधानमंडल दल की बैठक में कहा कि ऐसा न कोई प्रस्ताव है ना कोई चर्चा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायकों और विधान परिषद से कहा कि संगठन को मजबूत करने में अपनी ताकत को झोंके. मीडिया के 1 वर्ग में ऐसे चर्चा चल रही थी कि अब जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल का विलय हो जाएगा. विलय की चर्चा सहित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता डर गए थे. विलय के चर्चा पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप चिंता ना करें जनता दल मीटर राष्ट्रीय जनता दल का विलय नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2014 15 में हम लोगों ने इस तरह का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं रहा. विलय की चर्चा से जनता दल यूनाइटेड के विधायक,विधान पार्षद, कार्यकर्ता सभी डर गए थे. जब इसकी खबर मुख्यमंत्री नीतीश को पता चला तो वह स्वयं पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाकर एहसास किया. इससे पूर्व जनता दल यूनाइटेड पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने साफ-साफ कह दिया था कि अगर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनता दल में विलय होता है तो यह पार्टी के लिए आत्मघाती कदम होगा. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी नहीं चाहते हैं कि उनके पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि AIMIM भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करती है. आम लोगों को समझना चाहिए कि मुस्लिम वोटों का भी खराब है भारतीय जनता पार्टी का धेय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायक विधानमंडल दल की बैठक में कहा कि हम सभी विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो देश भाजपा मुक्त हो जाएगा.