धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली- उड़ीसा ब्यूरो / बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का रात में सफल परीक्षण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई. उड़ीसा के बालासोर तट स्थित अब्दुल कलाम केंद्र पर हुए परीक्षण हुआ. यह मिसाइल रात में भी हमला भी कर सकती है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस मिसाइल को नई तकनीक से लैस किया गया है. बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 5 को पहले से हल्का बनाया गया है. रक्षा सूत्रों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर इसके रेंज को भी बढ़ाया जा सकता है. बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 5 अंतर महाद्वीपीय मिसाइल है. इस प्रकार के प्रणाली बहुत कम देशों के पास है. बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. मिसाइल 5400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज में दुश्मनों को ढेर कर सकती है. बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के परीक्षण के बाद भारत की ताकत कई गुना बढ़ गई. उड़ीसा के बालासोर तट स्थित अब्दुल कलाम केंद्र पर हुए सफल परीक्षण के बाद वैज्ञानिकों ने ताली बजाकर खुशियां जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से फोन पर बात कर उनको बधाई दी.