सौरभ निगम की रिपोर्ट -दिल्ली / फ्रांस नें दिया दोस्ती का प्रमाण – स्वदेश पहुंचा 36 वां राफेल लड़ाकू विमान, भारत की ताकत बढ़ी. भारतीय वायुसेना में राफेल विमानों का बेड़ा पूरा हो गया. फ्रांस की कंपनी के द्वारा किए गए करार के अनुसार 36 वा राफेल लड़ाकू विमान देश को मिल गया. भारतीय वायुसेना ट्वीट कर दी जानकारी. भारतीय सेना ने अपने ट्विटर पर राफेल विमान की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “पैक “पूरा हो गया. दूसरी तरफ फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी राफेल विमानों की आपूर्ति पूरा होने पर भारत पहुंचने पर गर्व जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत की धरती पर 36 राफेल को देखकर गर्व हो रहा है. 18 विमानों के साथ पहला राफेल स्क्वायड इन अंबाला एयरवेस पर स्थित है. राफेल का स्वदेश पहुंचते ही भारत की ताकत कई गुना बढ़ गई. 60000 फुट ऊंचाई तक 1 मिनट पर पहुंचने की क्षमता. 37 सौ किलोमीटर दूर तक राफेल की मारक क्षमता.