धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट / जिसने अपनी सुरक्षा में एक कदम आगे बढ़ाया. अग्नि बैलेस्टिक मिसाइल का मारक क्षमता 7000 किलोमीटर हुई. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के महत्वपूर्ण सूत्रों के मुताबिक मिसाइल से स्टील हटाकर कंपोजिट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि के मारक क्षमता को 20 फ़ीसदी कम किया गया है. जिस से ज्यादा दूरी तक मार कर सकती है. मिसाइलों की बड़ी रेंज के बाद भारत को युद्ध के दौरान अपनी रणनीति बनाने में काफी मदद मिलेगी. अग्नि-5 की मारक क्षमता की जद में चीन के संपूर्ण शहर भी आ गए. रक्षा सूत्रों के अनुसार पनडु्बी से लांच होने वाले बैलेस्टिक मिसाइल पर काम किया जा रहा है.