कौशलेन्द्र पाराशर पटना से/ पटना के तारामंडल सभागार में इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन और चंपारण प्रेस क्लब द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोलते हुए विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में हरेक वायरल न्यूज में वायरस घुसा होता है, इसलिए हर वायरल न्यूज को गौर से देखने की जरूरत होते है और ऐसे में मेनस्ट्रीम मीडिया समेत सोशल मीडिया पर न्यूज नका काम करने वाले लोगों की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।इस राष्ट्रीय सेमिनार में सोहल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच मेनस्ट्रीम मीडिया की भूमिका विषय पर एक गहन चर्चा हुई। इस चर्चा में देश भर से आए पत्रकारों ने शिरकत की। आई एम जे यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत बिहार यूनिट के प्रेसीडेंट ज्ञानेश्वर गौतम ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मीडिया को भले चौथा खंभा खा जाता है लेकिन उसे संविधान से मिलता कुछ नहीं है।इसके बाद, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में जिस तेजी से तकनीक का उभार होता जा रहा है, आज की मीडिया का स्व्वरूप बादल जाएगा लेकिन न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने इस सेमिनार में शिरकत कर रहे एमिती यूनिवर्सिटी के बच्चों को संबोधित कराते हुए कहा कि ऐसा कोई खतरा नहीं है और आप बस अपना काम कराते रहिए। मीडिया का स्वरूप भले बादल जाए लेकिन कंटेन्ट ही हमेशा किंग रहेगा। श्री मिश्रा ने यह मुद्दा भी उठाया कि विधायिका को पावर है कि वह विशेषाधिकार हनना का नोटीस जारी कर दे, कार्यपालिका किसी पर भी मुकदमेन कर सकता है, न्यायपालिका के अधिकार का तो कहना ही क्या लेकिन एक पत्रकार जिसे सबसे सवाल करने के लिए कहा जाता है, उसके पास कोई अधिकार नहीं है।इस पर अरविंद मोहन ने कहा कि अगर आप सच्चे पत्रकार रहेंगे तो समाज आपको खुद सुरक्षा देगा और कोई भी सरकार आपको मांगने से सुरक्षा नहीं देने जा रही है। श्री अरविंद मोहन ने यह भी कहा कि गांधी के कम्यूनिकेशन स्किल से आज पत्रकारिता के छात्रों को सीखने की जरूरत है कि कैसे मात्र 12 हजार सर्कुलेशन वाले अखबार को पूरा देश पढ़ता था और उसका असर भी होता था।आईएमजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाला भास्कर ने अपने यूनियन की कार्यों और उपलब्धियों से श्रोताओं को रूबरू कराया। उन्होने पत्रकारों को पेंशन समेत तमाम तरहा की सुविधाएं देने की मांग भी सरकार से की। इस मौके पर लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने सभी पत्रकारों को बधाई दी और यह भरोसा भी दिलाया कि कल से संसद का सत्र शुरू हो रहा है जिसमें वे पत्रकारों की इस मांग को उठाने की कोशिश करेंगे कि कैसे पत्रकारिता को संवैधानिक दर्जा दिया जा सकता है।अंत में, इस सेमिनार में पीर मुहम्मद मुनीश सम्मान से पत्रकारों को सम्मानित किया गया और इसी मौके पर कुछ प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और वकीलों को भी क्रमश: सत्येन्द्रनाथ टैगोर सम्मान, महामना मदन मोहन मालवीय सम्मान और जस्टिस के चंदरू अवार्ड से सम्मानित किया गया। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षात कपिल अशोक, पटना हाई कोर्ट के वकील कुमार अमित, प्रशासनिक अधिकारी प्रिय रंजन राजू, आलोक शर्मा, डीईओ संजय कुमार, डॉक्टर अतुल कुमार, डा राजेन्द्र आदि को उनके उत्कृष्ट कारी के लिए उक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर 24 राज्यों के प्रतिनिधि सहित बिहार के सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे.