अमित सिंह की रिपोर्ट /राजधानी पटना के बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान की ओर माता स्वर्गीय सिया मनीदेवी और पिता स्वर्गीय राम जतन प्रसाद सिंह की स्मृति में एक भव्य समारोह का आयोजन उनकी सुपुत्री पूजा ऋतुराज ने किया ।इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, छोटी पटन देवी गौ मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री बाबा विवेक द्विवेदी जी के सम्मेलन के उपाध्यक्ष डॉ शंकर, मधु वर्मा, कल्याणी कुसुम पूनम देवी, बहुत सारे साहित्यकार, बुद्धिजीवी और कलाकार उपस्थित हुए।छोटे छोटे नन्हे बच्चों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सबसे पहले पूजा ऋतुराज ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया और गौतम बुद्ध की भव्य तस्वीर सबको भेंट की। बहुत ही भव्य आयोजन था और श्रद्धांजलि के बदले स्मृति कार्यक्रम रखा गया। बहुत सारे मगही, अंगिका, बजिका, भोजपुरी के कवि और साहित्यकार पधारे हुए थे।पूजा ऋतुराज के चाचा जी भी उपस्थित थे जिन्होंने सम्मेलन अपने विचार रखे और मगही में सुंदर गीतो की प्रस्तुति की।
