कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से ; केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल द्वारा बिहार के सम्बन्ध में की गई अपमानजनक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्र सरकार और भाजपा से सार्वजनिक रूप माफी मांगने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि राजद सांसद डॉ मनोज झा द्वारा संसद में किए जा रहे सम्बोधन में हस्तक्षेप करते हुए केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा था कि “इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें!”राजद प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल का यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण, दंभपूर्ण, बिहार के प्रति पूर्वाग्रह प्रेरित घृणा और नफ़रत के साथ हीं भाजपा नेताओं के बुर्जूआवादी मानसिकता से भरा है। यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग का भी पोल खोलता है।इसके लिए केंद्र सरकार और भाजपा सार्वजनिक रूप से समस्त बिहार वासियों से माफ़ी माँगे।