कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस कथन पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि बिहार और बिहारियो के अपमान पर गंभीर बताते हुए कहा कि सदन में सांसद मनोज झा के सवाल पर गोयल का यह वक्तव्य जिसमे उन्होंने कहा कि “इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें!”केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल का सदन में यह कथन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, बिहारियों के प्रति अपमानजनक, अनुचित, पूर्वाग्रह से भरा है। यह बिहार और बिहारवासियों के अपमान के साथ साथ पूरे देश की एकता, अखंडता, संघीय ढांचे और भारतीयता की भावना के भी विरुद्ध है। यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग की तो पोल खोलता ही है, क्षेत्रवाद और संभ्रांतवाद को भी बढ़ावा देता है। इस तरह के विचार पर बिहार भाजपा के नेता चुप्पी क्यों साधे हुए है ।क्या इस तरह की बात पर बिहार भाजपा के नेता की आत्मा कब जागृत होगी और बिहार के मान-सम्मान के प्रति कब भावना प्रकट करेगें और कब माफी मांगेगे। इस अपमानजनक कथन के लिए नरेन्द्र मोदी , केंद्र सरकार, भाजपा और पीयूष गोयल जी समस्त बिहारवासियों से माफ़ी माँगें। बिहार अपना यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।