निखिल दुबे की रिपोर्ट -हरियाणा / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से किया इनकार, बोले केंद्र सरकार यात्रा रोकने के लिए बहाने ढूंढ रही है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा देश के लिए प्यार वो धागा है, जो अनेकों विविधताएं होते हुए भी पूरे भारत को एक सूत्र में बांधता है।किसी भी परिस्थिति में लड़ जाने का जज़्बा, कभी हार न मानने का मनोबल, बड़ी से बड़ी शक्ति से टकरा जाने का जुनून – सबका स्रोत एक ही सोच है, ‘भारत जुड़ा रहे आगे बढ़ता रहे। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्री ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के प्रति बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुझे पत्र लिखा था.राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार सच्चाई से डर गई है. हिंदुस्तान के शक्ति से,हिंदुस्तान की सच्चाई से लोग, ये लोग डर गये हैं यह सच्चाई है. राहुल गांधी ने कहा कि हम आज से शोर भारतीय जनता पार्टी के नफरत भरे भारत को नहीं चाहते. राहुल गांधी ने कहा कि 100 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा जारी है. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार संसद में विपक्ष की बात नहीं सुनती. जब भी हम लोग बोलना शुरू करते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है. मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.