कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट :उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के356 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर देश एवम राज्यवासिओं को बधाई दी और गुरुगोविंद सिंग महाराज को नमन करते हुए कहा कि वे सच्चे संत, सिपाही, साहित्यकार, वीर यौद्धा एवं धर्म गुरु थे।उनकी शिक्षा इंसानियत, भलाई की थी।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश उत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या मे देश, विदेश से सर्द्धालु पटना साहब आएंगे।हम सब आये अतिथियों को सम्मान दें, उनकी सहायता करें और बिहार की गौरवपूर्ण मेहमान नवाजी से उन्हें अवगत कराएं ताकि वे यहाँ से वापस जाने के बाद भी हमें और हमारी मेहमान नवाजी को याद रखें।बिहार आये तमाम सर्द्धालुओं का हम दिल की गहराई से स्वागत करते हैं।