कौशलेन्द्र पाराशर -गांधीनगर से /मां हीराबेन मोदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतिम प्रणाम- 100 वर्ष की उम्र में मां हीराबेन मोदी का निधन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पंचतत्व में विलीन. आज सुबह 3:30 पर हीरा बना ली अंतिम सांस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार की तरफ से कहा गया कि ज्यादा संख्या में ना पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब अपने आप काम को करते रहें. माहिरा बहन के अंतिम संस्कार के समय प्रधानमंत्री के परिवार को छोड़कर कोई अन्य लोग मौजूद नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिया संदेश अपने लोग अपने काम में लगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अपने काम के लिए निकले. देश के सभी बड़े और छोटे राजनीतिज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को किया याद और किया नमन.CM योगी आदित्यनाथ नें नमन करते हुये लिखा -एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताश्री श्रीमती हीराबेन का निधन अत्यंत दुःखद है।मैं भलीभांति समझ सकता हूं अपनों को खोने का दर्द। मैंने भी कुछ साल पहले ही पापा को खोया है ।चिराग पासवान नें लिखा जब पापा अस्पताल में थे तब आपने सदैव मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया।दुःख की इस घड़ी में मैं और मेरा पूरा परिवार आपके साथ हैं।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में श्रेष्ठ स्थान प्रदान करें।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें ट्वीट कर लिखा -माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।