कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -बोधगया / बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मुलाकात. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंगवस्त्रम में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर उनका अभिनंदन किया. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आशीर्वाद के साथ प्यार भी किया. दोनों के बीच करीब आधे घंटे से ऊपर तक अध्यात्म और बौद्ध दर्शन पर चर्चा हुई. दलाई लामा से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर में जाकर भगवान बुद्ध को नमन किया. स्वतंत्र कुमार ने मंदिर से निकलने के बाद कहा कि दलाई लामा का आध्यात्मिक दर्शन बहुत कुछ स्तर का है. उनके प्रति मेरा विशेष सम्मान और आस्था है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा हर साल बोधगया आते हैं. पूर्व मंत्री सतीश कुमार ने बीटीएमसी के सचिव सहित वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली. रितेश कुमार ने महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध को जब नमन किया उस समय बीटीएमसी के सदस्य अरविंद सिंह उनके साथ मौजूद रहे.