सौरभ निगम की रिपोर्ट -दिल्ली / राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा – भाजपा के लिए अलग प्रोटोकॉल और हमारे लिए अलग क्यों? राहुल गांधी ने कहा कि मैं बुलेट प्रूफ कार से भारत जोड़ो यात्रा नहीं कर सकता. राहुल गांधी ने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि अगर विपक्ष प्रभावी हुआ तो भारतीय जनता पार्टी की हार तय है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो जात्रा और अपनी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर कहा कि सरकार चाहती है कि बुलेट प्रूफ गाड़ी में यात्रा करे लेकिन मेरे लिए स्वीकार नहीं है. राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जब बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर निकलते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती. लेकिन राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए प्रोटोकॉल अलग है और मेरे लिए प्रोटोकॉल अलग. जबकि सुरक्षा अधिकारियों का आरोप है कि राहुल गांधी खुद कई बार दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं. वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी की सुरक्षा चूक की शिकायत अधिकारियों से की है. राहुल गांधी ने अपील किया कि विपक्ष को अब एक होने का समय आ गया है.