लुधियाना, निखिल दुबे : हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में फरार गैंगस्टर अजय पंडित को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर अजय पंडित को हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित बसौली गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो 32 बोर की पिस्तौल और चार कारतूस भी बरामद किए हैं। एक साल पहले जमानत पर जेल से बाहर आए गैंगस्टर अजय पंडित ने भामियां कलां स्थित हुंदल चौक में साथियों सहित मिल कर पारस खत्री को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था। अजय पंडित पंजाब पुलिस से बच कर हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक गांव में भेस बदल कर रह रहा था। पंडित को गिरफ्तार करने के लिए एडीसीपी तुषार गुप्ता, इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा और इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह की अगुवाई में टीम हिमाचल गई थी।
पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि अजय पंडित ने पिछले साल हुंदल चौक में पारस खत्री और अभिषेक पर तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। पारस की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अभिषेक तब से घायल है। इस मामले में अजय पंडित उसके भाई और कई लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने नामजद किया था। अजय पंडित के भाई को तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अजय पंडित साथियों सहित फरार चल रहा था। बता दे पुलिस उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।