कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं,जिसकी शुरुआत बेतिया के बालमिकीनगर के दरुआवारी गांव से कर रहे है.वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही देश की राजनीति करेंगे। सीएम नीतीश ने कहा हैं कि जल्द ही वे देश की यात्रा पर निकलेंगे और एक बार फिर से विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करेंगे। सीएम ने कहा है कि समाधान यात्रा खत्म होने के बाद बिहार विधानमंडल का सत्र है, इसके बाद वे देश की यात्रा पर निकलने के बारे में सोचेंगे। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरमाने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाधान यात्रा पर निकले हैं। समाधान यात्रा के तहत सीएम आज पहले दिन बगहा के दरुआ बाड़ी गांव पहुंचे हैं। गरूआ बाड़ी गांव पहुंचने के बाद सीएम ने वहां चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी ली है। इसी दौरान सीएम नीतीश ने संकेत दिए हैं कि वे विधानसभा सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे और बीजेपी के खिलाफ अधिक से अधिक विरोधी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुट जाएंगे। इस दौरान उन्होंने समाधान यात्रा पर विरोधियों के सवाल उठाने पर भी खुलकर बोला।